विकासनगर, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर के लिए की सफलता पर कांग्रेस ने खुशी जाहिर करते इसे भारतीय सेना की शौर्य का परिणाम बताया। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष नवप्रभात ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी। पहलगाम में हुआ हमला भारत की जनता पर किया गया हमला है। कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ की जाने वाली निर्णायक लड़ाई में देश, सेना और सरकार के साथ है। पूर्व काबिना मंत्री नवप्रभात ने कहा कि सभी को भी सोचना होगा कि अगर आतंकवादी इस तरह से नागरिकों की हत्या करेंगे तो उसे बर्दाश्त किया जाएगा या उसके खिलाफ कार्रवाई का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से पूरा विश्व प्रभावित है, लिहाता सभी को आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना के ...