नई दिल्ली, जून 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तीन देशों के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। इस दौरान वह कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। रवाना होने से पूर्व उन्होंने कहा कि तीन देशों की यह यात्रा, सीमापार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को लगातार समर्थन देने के लिए साझेदार देशों को धन्यवाद देने का मौका है। साथ ही आतंकवाद से निपटने के लिए दुनियाभर के देशों को एकजुट करने का भी अवसर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कनाडा में होने वाला जी-7 शिखर सम्मेलन अहम वैश्विक मुद्दों और ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर विचारों को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा। ग्लोबल साउथ शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। भारत इन देशों की आवाज को हर मंच पर उठाता र...