उत्तरकाशी, अप्रैल 24 -- कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों व पर्यटकों की निर्मम हत्या की घटना के विरोध में गुरुवार को बड़कोट नगर में वंदे मातरम फाउंडेशन ट्रेनिंग सेंटर के संस्थापक राजेश सेमवाल के नेतृत्व में युवाओं एव स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। बड़कोट नगर में वंदे मातरम फाउंडेशन ट्रेनिंग सेंटर के युवाओं तथा स्थानीय लोगों ने एकत्रित हो कर नगर के मुख्य मार्गों में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला तथा प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नरेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...