बाराबंकी, अप्रैल 28 -- फतेहपुर। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) ने कार्यकर्ताओं ने बस स्टॉप के निकल पाकिस्तान का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को भाकियू अयोध्या मंडल के युवा अध्यक्ष समीर यादव संदीप की अगुवाई किसान कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। बस स्टॉप के निकट हमले के खिलाफ में आक्रोश जताते हुए किसान नेताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस मौके पर मध्यांचल प्रवक्ता बलराम यादव, मध्यांचल सचिव मो. इस्लाम, राजकुमार गुप्ता, रियाज, अगम वर्मा, शिवकांत वर्मा, जीना वर्मा, गुड्डू वर्मा, शाहरुख, मनीष व सरोज आदि किसान कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...