हरिद्वार, अप्रैल 30 -- पथरी, संवाददाता। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बहादरपुर जट में राजन हत्याकांड को लेकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर गहरी संवेदना जताई और कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर आतंकवाद का सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशहित सर्वोपरि है और ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। बहादरपुर जट में रविदास मंदिर में माथा टेकने के बाद सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने समाज को शिक्षित करने, नशे से दूर रहने, रोजगार पर ध्यान देने और गुरुओं व संतो की शिक्षाओं के महत्व पर भी बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...