वरिष्ठ संवाददाता, मई 16 -- यूपी में सुन्नी बरेलवी मसलक से जुड़े उलेमा ने आतंकवाद के खिलाफ फतवा जारी किया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने बताया कि बहराइच निवासी डॉ. अनवर रजा कादरी के पूछे गए सवाल के जवाब में यह फतवा दिया गया है। उन्होंने आतंकी घटनाओं को शरीयत की रोशनी में नाजायज बताया है। फतवे में हाफिज सईद के संगठन लश्कर-ए-तैयबा जैसे तमाम आतंकी संगठनों गैर इस्लामी बताया है। आतंकवादी घटनाओं की निंदा करता है। गुरुवार को बरेली के सिविल लाइंस स्थित उपजा प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि कुरान के मुताबिक एक व्यक्ति की हत्या पूरी मानवता की हत्या है। पैगंबर इस्लाम ने कहा है कि अच्छा मुसलमान वह है, जिसके हाथ, पैर और जुबान से किसी को नुकसान न पहुंचे। एक अन्...