नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- ईस्ट एशिया समिट के मंच से भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वैश्विक समुदाय को क्लियर कट मैसेज दिया है। उन्होंने आतंकवाद के प्रति भारत की दृढ़ नीति को रेखांकित करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ आत्मरक्षा के हमारे अधिकार पर कभी कोई समझौता नहीं होगा। सोमवार को कुआलालंपुर में आयोजित 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में बोलते हुए जयशंकर ने आतंकवाद को 'लगातार बना रहने वाला विनाशकारी खतरा' करार दिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके प्रति 'जीरो टॉलरेंस नीति' अपनाने की अपील की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद विरोधी हमारी रक्षात्मक क्षमता पर किसी भी प्रकार का समझौता अस्वीकार्य है। समिट में नेताओं को संबोधित करते हुए जयशंकर ने दोहराया कि आतंकवाद एक स्थायी और घातक चुनौती है। दुनिया को बिना किसी हिचकिचाहट के जीरो टॉलरेंस की...