बुलंदशहर, अप्रैल 28 -- बुगरासी। कस्बे में आतंकवाद के खिलाफ लोगों के आक्रोश का सिलसिला जारी है। कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने कस्बे भर में आतंकवाद के ख़िलाफ़ बजुलूस निकालकर पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कस्बे के बसी स्टैंड ओर एकत्र लोगों को सम्बोधित करते हुए बुगरासी चेयरमैन ओमदत्त लोधी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा कायराना तरीके से निर्दोष पर्यटकों की जान लेना घोर निंदनीय है। धर्म व नाम पूछकर मासूम लोगों को गोली से मारा गया है, सरकार ऐसा कुकृत्य करने वालों को ज़रूर सबक सिखाएगी। व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष राजीव गर्ग ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग की। इनके अलावा सांसद प्रतिनिधि किशन तायल व संजय गोस्वामी ने भी...