आरा, नवम्बर 12 -- आरा, निज प्रतिनिधि। दिल्ली में लाल किला के समीप हुई आतंकी वारदात में हताहत लोगों के प्रति जनसंघ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉ भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि जब तक नीतियों में आमूलचूल परिवर्तन नहीं होगा, तब तक यह समस्या घटने की बजाय बढ़ती ही जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित पेशेवरों द्वारा उच्च स्तर का आतंक पूरी मानवता के लिए घातक संकेत है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पार से आतंकवाद का पोषण दोबारा शुरू हो गया है जो भारत की संप्रभुता को चुनौती है। सरकार को आंतरिक और बाह्य दोनों ही मोर्चों पर सटीक रणनीति बनानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...