हाथरस, अप्रैल 24 -- हाथरस। हिंदू भगवा वाहनी के प्रदेश संगठन मंत्री के सानिध्य एवं जिलाध्यक्ष शेखर वार्ष्णेय के नेतृत्व में बुधवार को कश्मीर में हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा नृशंस हत्याकांड के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने वालों में जिला महासचिव मनोज शर्मा, जिला महासचिव दीपक यादव, जिला उपाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिला महासचिव बादल दीक्षित, जिला संगठन मंत्री हैप्पी आत्रेय, मनोज, अवधेश पाठक, सचिन कुलश्रेष्ठ, जितेंद्र पाठक, देवेन्द्र चौहान, अमित अग्रवाल, दुष्यंत शर्मा, काको शर्मा आदि रहे। अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा हाथरस द्वारा लोहट बाजार हाथरस में पहलगाम हमले के आतंकवादी संगठनों का पुतला फूंका। हमले में शहीद मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर श्रध्ंदाजलि अर्पित की। इस मौके पर महामं...