पीलीभीत, मई 5 -- बीसलपुर। पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने कहा कि भारत के साथ आतंकवादियों पर हमला करने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ है। प्रत्येक नागरिक चाहता हे कि आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया किया जा सके। बीसलपुर में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगांव में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरा देश में आक्रोश है। अब वक्त है कि आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...