मऊ, नवम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। पिछले दिनों दिल्ली में हुए भयावह कार धमाके में निर्दोष लोगों के निर्मम हत्या से आक्रोशित हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गाजीपुर तिराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। आतंकवाद के विरोध में नारे लगाए। इस दौरान हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय जैसे नारे लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। साथ ही आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि आतंकवाद देश के समक्ष एक गंभीर चुनौती है। दिल्ली कार धमाका देश की एकता, अखंडता और आम जनता की सुरक्षा पर हमला है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाना चाहिए। संगठन के ...