पीलीभीत, अप्रैल 27 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 सैलानियों की निर्मम हत्या को लेकर देश आज गहरा दुख व्यक्त कर रहा है। निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाने बाले ऐसे कायर लोगों को फांसी दिए जाने की मांग की गई। अमरिया कस्बे में आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के औलामाओ द्वारा अमरिया सिटी कालोनी से एक बडा विरोध जुलुस निकाला गया, जिसमें आतंकवाद का पुतला भी दहन किया गया। कार्यक्रम की अगुआई कर रहे मौलाना तारिक रजा ने दोषियों को सख्त सजा की मांग की और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अमरिया को सौपा। इस कार्यक्रम में दर्जनों औलमाओ ने सरकार से मांग की है और दु:ख की इस घड़ी में शहीद परिवार बालों के साथ है। देश की इस दुखद घटना के बाद हर समुदाय में गहरा दुख है। हिंदुस्तान के मुसलमान हमेशा अपने देश के साथ है, थे और रहेग...