रामपुर, अप्रैल 26 -- क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर शुक्रवार को शहर में ज्वालानगर श्री राम चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सर्व समाज के लोगों ने एकत्रित होकर पहलगाम में हुई घटना का कड़ा विरोध किया और आतंकवादियों पर कार्रवाई की मांग की। क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी देवेंद्र सिंह ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया। इस कायराना आतंकवादी हमले पर समस्त देश के साथ जनपद रामपुर के नागरिकों में दुख एवं आक्रोश चरम सीमा पर है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों ने पहलगाम में कायराना हरकत करते हुए आतंकवाती घटना को अंजाम दिया। जिसमें बेकसूर पर्यटकों कि निर्मम हत्या कर दी गई। भारत सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके...