सहारनपुर, नवम्बर 16 -- सहारनपुर। हिंदुस्तानी पसमांदा मंच ने रविवार को गांधी पार्क से घंटाघर तक "हिंद जय हिंद पैदल यात्रा" निकाली। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ आतंकवाद का पुतला जलाया। राष्ट्रीय प्रमुख संयोजक मोहम्मद शमशाद वीर ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट में दोनों समुदाय के लोगों की मौत हुई। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को फिर से बड़े स्तर पर चलाने और आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने की मांग की। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहनवाज मलिक ने कहा कि आतंकवाद की जड़ तक पहुँचकर इसे समाप्त करना जरूरी है। उन्होंने देश में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए नफरत फैलाने वाले संगठनों और व्यक्तियों की सख्ती से कार्रवाई की मांग की। यात्रा में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और देश के गद्दारों को बख्शा न जा...