कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- चरवा में कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। देश की राजधानी नई दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की घटना ने देशवासियों को गहरी चोट दी है। ऐसी घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह काम है। यह बातें घटना में मारे गए लोगों की आत्म शांति के लिए चरवा में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने कही। उन्होंने कहा इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मानना है कि इस प्रकार के कार्य को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को कठोर से कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो। घटना के शिकार हुए लोगों के परिवारों एवं घायल व्यक्तियों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्ति किया। पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि देश में जो हो रहा है वह बह...