प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर रविवार को सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय में विकसित भारत कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि मोदी सरकार ने सशक्त और सुरक्षित भारत का सपना साकार किया है। आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो रही है। कमजोर वर्गों की आकांक्षाओं को भी यह सरकार पूरा कर रही है। प्रयागराज में 21 फ्लाई ओवर बने हैं। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि हम सभी का साझा संकल्प होना चाहिए कि एक आत्मनिर्भर, सुरक्षित और विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर विजय श्रीवास्तव, अर्चना शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, मुरारी लाल अग्रवाल, श्याम हेला, विक्रमजीत भदौरिया, हेमंत बनर्जी, अजय श्रीवास्तव, बबलू रघुवंशी ...