पटना, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेगा। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। बुधवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है। हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद। राजद सांस...