सासाराम, अप्रैल 28 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर के महावीर मंदिर के परिसर में कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में शिक्षा विकास मंच के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर मोमबत्तियां जलाकर आतंकियों के हमले में मारे गये निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद आदि जमकर नारे लगाए। लोगों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी करारा जवाब दे रहे हैं। प्रत्येक नागरिक यह चाहता है कि पाक से सरकार बदला ले। ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा। मौके पर मंच के अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र कुमार, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह व संजय कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष आर्य, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह,...