पाकुड़, अप्रैल 24 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार शाम को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बेलाल शेख के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीय नागरिकों को कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दिया। जिलाध्यक्ष ने इस घटना को दुख व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर था और इसे किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जा सकता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना ने हम सभी को बहुत आहत, सतब्ध और दुखी किया है। यह हमला हमेशा देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है। कैंडल मार्च करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर मो. नसीम, जलालुद्दीन शेख, हबीबुर रहमान, सैकुल शेख के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...