जहानाबाद, अप्रैल 28 -- पुलवामा हमले की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की जरूरत नालंदा के कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे अरवल, निज संवाददाता। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आतंकवादी हमले पर राजनीति नहीं होना चाहिए। पुलवामा हमले की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य है कि इस पर भी राजनीति की जा रही है। वे सोमवार को अरवल के परिसदन में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भूमि सर्वे एवं जाति जनगणना में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार रोकने को लेकर नालंदा के कल्याण बिगहा से 11 मई से जन सुराज का हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। प्रशांत किशोर ने नीतीश व लालू पर निसाना साधा और कहा कि दोनों ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट किया है। बिहार के बच्चे को नौकरी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार भूमिहीन पर...