नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- साइबर जालसाजों ने एनआईए और एटीएस अधिकारी बनकर पुणे के एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। जालसाजों ने बुजुर्ग को धमकाकर करीब 1.44 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। इसके बाद जब व्यक्ति को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने जाकर पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस अधिकारी ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत 23 सितंबर को हुई थी। अधिकारी ने कहा, "73 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति के पास एक फोन आया। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को मुंबई का निरीक्षक बताया। उसने कहा कि एटीएस की लखनऊ इकाई ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकवादी ने आपके (पीड़ित व्यक्ति) के खाते का इस्तेमाल किया है।" पहले एटीएस और फिर आतंकवादी का नाम सुनकर व्यक्ति डर गया और फिर साइबर फ्रॉड के चक्कर में फंस गया। अधिकारी ने बताया, "बुजुर्ग को...