दरभंगा, अक्टूबर 30 -- बहेड़ी। प्रखंड के निमैठी स्थित प्लस टू रामशरण लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय परिसर में एनडीए की चुनावी सभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान से चल रहे छद्म युद्ध के जिम्मेवार आतंकवादी संगठनों पर हमने सटीक निशाना लगाकर केवल आतंकवादियों को मारा। नागरिकों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया। यह आज के तकनीकी रूप से सक्षम भारत की सफलता को दर्शाता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 में भारत विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था था, आज यह चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यह मोदी सरकार की उपलब्धि है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि कोई यह नहीं कह सकता कि नीतीश जी के 20 वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप उन पर लगा हो। कांग्रेस और राजद पर प्रहार करते हुए ...