हरिद्वार, अप्रैल 23 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में बुधवार को शोकसभा आयोजित की गई। का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने सरकार से आतंकवादी घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी युवा ऊर्जा का प्रयोग सरकार का साथ देने में करें, ताकि भारत सरकार दक्षता से दुश्मनों का फन कुचल सके। ​शिक्षकों और छात्र-छात्राओं सभी ने शपथ ली कि इस कायरतापूर्ण कार्यवाही के जिम्मेदार लोगों को दण्डित करने में सरकार का सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...