गुमला, मई 7 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के थाना रोड स्थित जामा मस्जिद के ईमाम इनाम रब्बानी ने ने कहा कि बीते दिनों आतंकवादियों द्वारा 26 निहत्थे और निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की गई। जो मानवता पर एक कलंक है और किसी भी सूरत में बर्दाश्त के काबिल नहीं।ईमाम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सरकार या सेना की नहीं बल्कि हर भारतवासी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसे नापाक इरादों को देश में पनपने नहीं देना चाहिए, और देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर हर नागरिक को सजग रहना चाहिए। भारतीय सेना द्वारा मंगलवार रात आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम जरूरी था और अब वक्त है कि भारत ऐसा करारा जवाब दे जिससे न केवल आतंकवादी,बल्कि कोई भी देश हमारे खिलाफ साजिश रचने से पहले सौ बार सोच...