जहानाबाद, अप्रैल 23 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पहलगांव में हुए आतंकी हमला के विरोध में आक्रोश सभा एवम् श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गांधी मैदान में किया गया, जिसका नेतृत्व नगर सह मंत्री गुडु कुमार ने किया। इस सभा में कायराना हमले की कड़ी निंदा की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि यह कायरतापूर्ण हमला मानवता और शांति के विरुद्ध एक घृणित अपराध है। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठनों एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। आतंकवाद कभी भी भारत की एकता और संकल्प को नहीं तोड़ सकता। आज पहलगाम की धरती पर जो कुछ घटा, वह उसी नफरत की भयावह उपज है। आतंकियों ने वर्दी की आड़ में, हथियारों के साये में, धर्म पूछ-पूछकर मासूम सैलानियों को मौत की नींद सुला दिया। स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत सह स...