मोतिहारी, मई 4 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ऑल इंडिया मजलिस - ए - इत्तेहादल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आतंकवादी हमले को खत्म करने के लिए सरकार पाकस्तिान से आये आतंकवादी व पाकस्तिान पर ऐसी कड़ी कार्रवाई करें ताकि भारत की सरजमी पर किसी नर्दिोष को मारने के पहले वे सौ बार सोचें। वे रविवार को ढाका हाई स्कूल के खेल मैदान में विदेशी आतंकवाद के खिलाफ ओवैसी की जिहाद कार्यक्रम के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन पार्टी नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राणा रंजीत सिंह द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि 19वीं सदी के आगाज पर दो मुल्क मजहब के नाम पर बनाये गये और आज पचहतर अस्सी साल के बाद दोनों मुल्क नाकाम व फेल स्टेट हैं। एक पाकस्तिान व दूसरा इजराइल है। एक यह कहकर भारत को तोड़ा गया कि यह म...