हापुड़, अप्रैल 25 -- वाईड यूनिटी राईट ह्यूमन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में गुरुवार की शाम को नगर के बस अड्डा पर आतंकवादियों का पुतला फूंका गया। इस दौरान कैंडल मार्च बस अड्डा से शुरू होकर शैलेष फॉर्म स्थित शहीद स्तम्भ पर जाकर समाप्त हुआ। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर लोगों में गम और आक्रोश है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि जिन आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, सरकार उनको सीधा मौत के घाट उतार दें। वहीं इनके ठिकानों को भी ध्वस्त कर दे। जिससे दोबारा आतंकवादियों के हौसले बुलंद न हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल और धार्मिक स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध होने चाहिए। जिससे भक्तों और सैलानियों की सुरक्षा हो सके। इस मौके पर मनोज हेडली, देवेंद्र राणा, विपिन चौधरी, सुनील चौधरी, धर्मेंद्र, सतेंद्र रा...