नई दिल्ली, जून 24 -- जम्मू-कश्मीर में आतंकवादरोधी अभियान को मजबूत बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत सेना के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन (सुसाइड ड्रोन), छोटे ड्रोन, रडार, बुलेटप्रूफ जैकेट समेत 10 किस्मों के उपकरणों की खरीद का फैसला किया है। यह खरीद आपातकालीन व्यवस्था के तहत की गई है, जिस पर कुल 1981.90 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा। इसके लिए 13 अनुबंध किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि आपातकालीन व्यवस्था के तहत इन उपकरणों की खरीद प्रक्रिया तेज की जाएगी। इसका मकसद आतंकवाद के खिलाफ अभियान में सैनिकों की मारक क्षमता, गतिशीलता और सुरक्षा में बढ़ोतरी करना है। जिन उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई है उनमें एकीकृत ड्रोन डिटेक्शन और इंटरडिक्शन सिस्टम (आईडीडीआईएस), हल्के ...