पिथौरागढ़, जुलाई 26 -- कनालीछीना विकासखंड के आणागांव में क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी के साथ मारपीट के बाद दूसरे पक्ष भी पुलिस तक पहुंच गया है। आणागांव में के पूर्व प्रधान ने कनालीछीना थाने पहुंचकर चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चारों ने उनके साथ बीते 23 जुलाई को मारपीट की। थानाध्यक्ष आरती का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। मामले की जांच चल रही है। बता दें कि बीते रोज एक बीडीसी प्रत्याशी ने आणागांव के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। मारपीट में घायल तीन लोगों का वर्तमान में हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...