जमुई, जून 8 -- अलीगंज । निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट तथा रोडे़वाजी की घटना हुई जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाया गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आढ़ा गांव के एक ही मुहल्ले के रहने वाले मरहूम मो गाजी बलाल के पुत्र सोनू, साकिब तथा अन्य व मो हसन इमाम एवं उनके परिजनों के बीच मारपीट हुई। लोगों के द्वारा बताया गया कि ईदगाह में नवाज अता करने के बाद मो हसन अपने पिता के कब्र पर जाकर नवाज पढ़कर लौट रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच बाता-बाती होते मारपीट तथा रोडे़वाजी होने लगी। जिसमे मो गाजी के पुत्र सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि एक को मामूली चोट लगी। कहा जा रहा है गली घेरने को लेकर इन दो पक्षों में पूर्व में भी मा...