देहरादून, जून 18 -- आढ़त बाजार में दुकानों को शिफ्ट करने के लिए नपाई और निशानदेही का काम बुधवार को भी जारी रहा। टीम में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए), लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी शामिल रहे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा बांटने का काम शुरू होगा। इसके बाद सहारनपुर चौक से तहासील चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा। दिन में जाम लगने के कारण अधिकारी सुबह के समय दुकानों और अन्य संपत्तियों पर निशान लगाने का कार्य पूरा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...