बदायूं, जून 7 -- उझानी। चोरों ने मंडी समिति स्थित एक गल्ला आढ़त की दुकान का ताला तोड़कर गुल्लक में रखी 20 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी सुबह गल्ला व्यापारी को हुई, जिसके बाद उसने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। नगर के गंजशहीदा मोहल्ला के रहने वाले गल्ला व्यापारी वीनेश यादव गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो गोलक का भी ताला टूटा था और उसमें रखे 20 हजार रुपये गायब थे। चोरी की घटना से गल्ला व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...