हाथरस, मई 12 -- आढ़तों पर बढ़ा गेहूं का रेट तो क्रय केंद्रों पर कम हुई आवक 16 सौ किसानों ने 68 हजार कुंतल गेहूं की हुई खरीद, गांव गांव घूम रहे अधिकारी जिले के 64 क्रय केंद्रों पर पंद्रह जून तक होगी गेहूं खरीद 33 हजार पांच सौ मैट्रिक टन खरीद का लक्ष्य हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। मंडी में आढ़तों पर गेहूं का रेट बढ़ गया है। इस कारण क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक कम हो गई है। अप्रैल से अब तक जिले के 16 सौ किसानों से 68 हजार कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। अब तक बीस प्रतिशत गेहूं की खरीद हुई है। जिले के 64 क्रय केंद्रों पर पंद्रह जून तक 33 हजार पांच सौ मैट्रिक टन गेहूं की खरीद होनी है। क्रेंद्रों पर गेहूं की आवक कम होने से अधिकारी खासे परेशान हैं। किसानों से केंद्रों पर गेहूं लाने के लिए कह रहे हैं। शासन स्तर से गेहूं खरीद पर खासा ध्यान दिया जा रहा है...