फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- फर्रुखाबाद । मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात तमंचे के बल पर एक आढ़ती से एक लाख रुपये लूट लिए गये थे । आढ़ती ने घटना के तुरंत बाद थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। काशीराम कॉलोनी हैवतपुर गढ़िया निवासी सुमन प्रकाश दुबे ने बताया कि वह मंगलवार शाम करीब 6:40 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे जैसे ही वह शनिदेव मंदिर के पास पहुंचे पीछे से आई एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया इसके बाद बदमाशों ने तमंचा तान दिया और उनके झोले में रखे करीब एक लाख रुपये छीन लिए । बाइक पर सवार तीनों बदमाशों के पास तमंचे थे और लूट के बाद वे मौके से फरार हो गए । घटना के बाद पीड़ित ने थाना पहुंचकर तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदि...