कन्नौज, जनवरी 1 -- तिर्वा। ठठिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को कोहरे का फायदा उठाकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने एक आलू आढ़ती से तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि बदमाश पीड़ित से 60 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। सदर कोतवाली क्षेत्र के दरौरा खुर्द निवासी अनुज कुमार पुत्र राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विशिष्ट आलू मंडी ठठिया में मनोकामना ट्रेडिंग कंपनी के नाम से उसकी आलू की आढ़त है। मंगलवार की रात अनुज अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह ठठिया थाना क्षेत्र के बेहटा गांव मोड़ के पास रात करीब 10 बजे पहुंचे, तभी घने कोहरे का लाभ उठाते हुए मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी बाइक में जानबूझकर टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़े। बताया गया कि इसके बाद बदमाशों ने तमंचा दिखाकर अनुज के बैग में रखे 60 ह...