एटा, सितम्बर 1 -- आढ़ती को अलग-अलग जगह दो पत्र भेजकर दस लाख रुपये की चौथ मांगी। चौथ न मिलने पर अपहरण कर हत्या करने एवं दुकान, घर जलाने की धमकी दी है। चौथ के साथ धमकी भरे दो पत्र मिलने के बाद घरवालों में दहशत का माहौल है। मामले में पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। मेहता पार्क के पास बेसनगंज निवासी अंकुर गुप्ता पुत्र नरेश चन्द्र गुप्ता ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह गल्ला आढ़ती है और मंडी समिति में आढ़त है। 30 अगस्त की मंडी में पहुंचे और दुकान का शटर उठाया। नीचे एक लिफाफा पड़ा मिला। पीड़ित ने उठा कर देखा तो उसमें पिता को धमकी दी गई थी। पत्र में लिखा था कि शाम सात बजे 10 लाख रुपये देने हैं। रुपये कहां पहुंचाने हैं इसके लिए अगला पत्र खाटू श्याम कालोनी हाईवे के पास मिलेगा। पीड़ित ने पत्र में लिखे हुए स्...