कन्नौज, अक्टूबर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी कस्बे में गुरूवार की शाम आढ़त व मकान में घुसकर आढ़ती के साथ मारपीट तोड़फोड़ कर 5 लाख रुपये लूटने के मामले की पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों को नामजद करते हुए एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि अभी तक एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। खड़िनी कस्बे में ग्यासपुर बम्बा पर अनुजप्रताप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह की गल्ला आढ़त है। आढ़ती ने बताया कि इस समय धान की खरीद चल रही है। गुरूवार शाम करीब छह बजे थुलरिया गांव निवासी नंदकिशोर, विक्की, हैप्पी, जीतू, टिंकू, सुरेन्द्र प्रजापति, आनन्द प्रजापति अपने 10-12 अज्ञात साथियों के साथ लाठी- डंडे व धारदार हथियारों से आए और उन पर हमला कर जमकर तोडफ़ोड़ की। पीड़ित आढ़त...