बरेली, जनवरी 24 -- हवाला के जरिये रकम ठिकाने लगाने वाले गैंग से कनेक्शन की आशंका के चलते रिठौरा के आढ़ती की फर्म और उसके बैंक खातों की पुलिस जांच कर रही है। अब तक की जांच में उसके खाते में हवाला गैंग के सरगना शाहजहांपुर निवासी अमित गुप्ता की फर्म से लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। भुता के गांव केसपुर निवासी शब्बू की शिकायत पर पिछले दिनों एसपी साउथ अंशिका वर्मा की टीम ने हवाला कारोबार का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में केसरपुर के शाहिद और बारादरी के कांकरटोला निवासी अमित गुप्ता को जेल भेजा है। दोनों ने शब्बू के नाम पर फर्म पंजीकृत कराकर 23.65 करोड़ रुपये का हवाला लेनदेन किया था। जांच आगे बढ़ी तो शाहजहांपुर का आढ़ती नीटू गुप्ता इस गैंग का सरगना है और करीब 150 बोगस फर्मों के जरिये हवाला की रकम को ठिकाने लगाने के धंधे में लिप्त है। इनमें से साजन ट...