एटा, जुलाई 29 -- मंडी में आढ़ती की दुकान का ताला तोड़कर चोर नकदी चोरी कर ले गए। सुबह मंडी पहुंचने पर जानकारी हुई। आस-पास जानकारी की। मामले में पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। फौजी ट्रेडिंग फर्म के मालिक शांति स्वरूप ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए बताया कि प्लेट फार्म नंबर एक व दुकान नंबर एक, दो के फर्म स्वामी हीरालाल गिरंद सिंह व दुकान नंबर दो के फर्म स्वामी शांति स्वरूप फौजी ट्रैडिंग कंपनी की दुकान है। 27 जुलाई की रात को चोर फौजी ट्रैडिंग कंपनी में चोर घुस गए और गुल्लक का ताला तोड़कर 1.27 लाख रूपये चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह मंडी पहुंचे। गुल्लक टूटी हुई मिली उसमें रखा रूपया नहीं था। आस-पास के लोगों से पता किया पर कोई पता नहीं चला। मंडी गेट पर पहुंचकर भी जानकारी की। चोरों के बारे में पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली नगर...