बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- खुर्जा नवीन मंडी में मंगलवार को काफी संख्या में किसान धान लेकर पहुंचे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरने पर पहुंचीं एसडीएम के निर्देश पर एक व्यापारी का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया था। जिसकाे लेकर मंडी स्थित व्यापारी विनोद पहलवान के नेतृत्व में बुधवार काे बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने धान खरीद करने से मना कर दिया। जानकारी होने पर एडीएम भरतराम यादव व्यापारियों के बीच पहुंचे। जहां व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी का निलंबित किया लाइसेंस काे सुचारू किया जाए। जिस पर एडीएम ने उन्हें लाइसेंस सुचारू कराए जाने का आश्वासन दिया। इसमें व्यापारी सुरक्षा फोरम के अविनाश तायल, विशाल वाधवा, सोनू बंसल, विशाल, सोनू बंसल, लालू, राकेश, बाबी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...