रामनगर, मई 5 -- रामनगर। कृषि मंडी में नई दुकान निर्माण का आढ़तियों ने विरोध किया है। सोमवार को मंडी सचिव का घेराव कर निर्माण रोकने की मांग की है। मंडी सचिव से मिले आढ़तियों ने कहा कि कई दुकानें उपलब्ध न होने पर बाहर खुले में दुकानें लगाते हैं। बताया कि दुकान का निर्माण होने से उनका सामान कहां रखा जाएगा, इसे लेकर परेशानी खड़ी हो जाएगी। वहीं मंडी सचिव सहील अहमद ने बताया कि 22 दुकानों का निर्माण होना है। इसके लिए ट्रेंडर प्रक्रिया की जा चुकी है। बताया कि मंडी के आढ़तियों को ही मानकों के अनुरूप दुकानें आवंटित की जानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...