बुलंदशहर, सितम्बर 4 -- नवीन अनाज मंडी परिसर स्थित टीन शेड में आढ़ती संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। बृहस्पतिवार को आढ़तियों की हुई बैठक में धान के सीजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें आढ़तियों को काली सड़क पर माल तुलवाने से परहेज करते हुए उसे खाली छोड़ने पर सहमति बनी। जिससे ट्रकों की आवाजाही प्रभावित न हो। थोक व्यापारियों द्वारा कच्चे आढ़तियों को समय पर पेमेंट करना होगा और पेमेंट करने में देर होने पर पांच पैसे का ब्याज देना होगा। धान की हर ट्रॉली खाली करके ही बेची जाएगी। बैठक में आढ़ती संघ के महामंत्री बबली अनजान, संजय चौधरी, आनंद प्रकाश सिंघल, अनिल मित्तल, लाला शर्मा, कृष्णराज सिंह, अनिल जैन, राजू शर्मा, राजू मित्तल, पंकज प्रधान, शिवराम सिंह, सुनील कुमार, रवि कुमार...