लोहरदगा, जून 27 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुड़ू थाना से डेढ़ किलोमीटर दूर चंदवा थाना क्षेत्र के गोली गांव में मोटरसाइकल सवार दो हथियार बंद अपराधियों ने कनपटी पर पिस्टल सटा कर आढ़त व्यापारी हिमांशु यादव से बीस हजार रुपए नगद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना गुरुवार को व्यवसायी हिमांशु अपने दुकान के पास थे। तभी बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। की कनपटी में पिस्तौल सटाकर लुट की घटना को अंजाम देकर अपराधी बड़का गोली की ओर भागे। फिर कुछ दूर जाकर वापस लौट कुड़ू की ओर भाग गए। घटना सूचना हिमांशु यादव ने कुड़ू पुलिस और चंदवा पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची चंदवा और कुड़ू पुलिस की लूट की घटना की छानबीन शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...