फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 28 -- फर्रुखाबाद, ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो में किस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां व पंचायत की ओर से कराये गये आडिट में यह पकड़ में आ गया है। पिछले वर्षो में जनपद की छह ग्राम पंचायतों में आडिट में 55 लाख से अधिक की सरकारी धन का दुरुपयोग सामने आया है। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने तत्कालीन पंचायत सचिवों से आधी धनराशि रिकवरी के आदेश दिये हैं तो वहीं जिलाधिकारी ने तत्कालीन प्रधानों से धनराशि की रिकवरी कराये जाने के निर्देश दिये हैं। विकास खंड नवाबगंज के ग्राम चंदुइया में वर्ष 2015 और 2017-18 तक कराये गये कार्यो का कोई भी अभिलेख आडिट के समय उपलब्ध नहीं कराया गया। वर्ष 2015-16 से 2017-18 में कुल आहरित 17 लाख 53 हजार 299 रुपये की पुष्टि को लेकर ...