कौशाम्बी, जून 19 -- जिले की ग्रामसभाओं में वित्तीय वर्ष 21-22 व 22-23 में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा ऑडिट कराया गया। इस दौरान 26 ग्रामसभाओं में लाखों रुपये का गोलमाल सामने आया। ऑडिट में आपत्ति होने पर डीएम मधुसूदन हुल्गी ने संबंधित गांवों के प्रधानों व सचिवों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। ऑडिट के दौरान जिले की 26 ग्रामसभाओं में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी ने पाया कि ग्राम प्रधानों व सचिवों द्वारा भुगतान तो कर दिया गया है, पर कार्य मौके पर नजर नहीं आ रहा है। इस पर उनके द्वारा आपत्ति लगा दी गई। बानगी के तौर पर मूरतगंज ब्लॉक के काजीपुर जुनैदपुर ग्रामसभा को लिया जा सकता है। यहां पर ऑडिट टीम ने 21 लाख 28 हजार 810 रुपये की आपत्ति लगाया है। इसी तरह जिले की अन्य 25 ग्रामसभाओं में टीम ने आपत्ति लगाई है। ऑडिट टीम की आपत्ति के बाद डीएम म...