कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर। रोडवेज बस चालकों की झकरकटी पुल की सर्विस लेन से रेल सामग्री भंडार गेट के सामने तक बसों की आड़े तिरछे लग जाने से दिन में 1 से 4 बजे तक रुक रुककर जाम लगा। इसका असर नया पुल और जीटी रोड दोनों ओर पड़ा। झकरकटी आधे पुल तक वाहनों की लाइन लगी। कमोवेश यह समस्या टाटमिल से घंटाघर आने और जाने वाली सड़कों पर रहा। दोपहर एक बजे घंटाघर से टाटमिल की 1.1 किमी. दूरी को तय करने में वाहन सवारों को 25 से 30 मिनट का समय लगा। शुक्रवार दोपहर दो बजे कल्याणपुर क्रॉसिंग और जीटी रोड से कल्याणपुर-बिठूर मार्ग कट पर वाहनों के मुड़ने की वजह से जाम लगा। इसका असर आधा किमी. दूर तक जीटी रोड पर रहा। इस दौरान एक मालगाड़ी के चक्कर में जाम लगा। गेट खुला तो 15 मिनट तक जीटी रोड और कल्याणपुर-बिठूर मार्ग पर वाहन रेंगते रहे। इससे आवास विकास बगिया क्रॉसिंग ...