जौनपुर, नवम्बर 17 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में यातायात व्यवस्था लड़खड़ा सी गई है। दिन में कई बार लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। रविवार को भी आड़े तिरछे खड़े वाहनों की वजह से जाम लग गया। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा। जाम से सबसे अधिक परेशानी मरीजों, महिलाओं को हुई। नगर के कोतवाली तिराहे से सब्जी मंडी तक, भगत सिंह तिराहे से वाराणसी रोड तक तथा बेलवा रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे खड़े ठेले और ई-रिक्शा हैं, जो नगर पंचायत द्वारा घोषित नो वेंडिंग जोन में भी कब्जा जमाए रहते हैं। इससे सड़क का आधा हिस्सा घिर जाता है और वाहनों की आवाजाही बाधित होती है। अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है। वेंडिं...