कन्नौज, नवम्बर 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। शहर के पूर्वी बाईपास हाइवे पर बिना स्टैंड के डग्गामारी करने वाले वाहनों का स्टैंड बना हुआ है। वहीं पर टीएसआई की ड्यूटी रहती है। वहीं से जहां डग्गामारी हो रही है। वहीं पूरे दिन आड़े-तिरछे खड़े होने वाले वाहनों से जाम की स्थिति बनती है। यातायात पुलिस की मौजूदगी के बाद भी लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। वहीं आयेदिन यहां पर हादसे भी हो रहे हैं। अभी तक कई लोग अपनी हादसों में जान भी गवां चुके हैं। नगर के हाइवे पर पूर्वी बाईपास हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। भले ही यहां टीएसआई की ड्यूटी लगती हो, लेकिन यातायात की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। जहां एक तरफ हाइवे पर ही डग्गामारी करने वाले वाहन आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं, जिससे हर पल जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं आयेदिन हादसे भी हो रहे हैं...