नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी दिल्ली में जल निकायों पर अतिक्रमण और उनके लुप्त हो जाने की स्थिति पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गंभीर रुख अपनाया है। एनजीटी ने लुप्त हो चुके जल निकायों का पता लगाने और उनकी बहाली के उपाय करने के लिए दिल्ली के वेटलैंड प्राधिकरण को निर्देश दिया है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने राजस्व रिकार्ड में सूचीबद्ध 1045 और सैटेलाइट इमेज के जरिये चिह्नित किए गए 322 जल निकायों के क्षेत्र, अतिक्रमण, मौजूदा स्थिति और जल गुणवत्ता की स्थिति समेत विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। एनजीटी ने वेटलैंड प्राधिकरण को आठ हफ्तों के भीतर नया हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। एनजीटी ने कहा कि कई जल निकाय अब अस्तित्व में नहीं हैं। इसके कारण जल निकाय...